देशभर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोंथा’ अब भारत के कई राज्यों में अपना असर दिखा रहा है. इस चक्रवात के कारण दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश तक ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज बारिश और तूफान की स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक मोंथा तूफान का प्रभाव बना रहेगा और नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में सर्दी तेजी से बढ़ेगी.
दिल्ली-NCR में साफ आसमान लेकिन ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से हल्की ठंड का असर दिखाई दे रहा है. सुबह और शाम के समय चल रही सर्द हवाएं लोगों को सर्दी का एहसास करवा रही हैं. आज सुबह राजधानी में हल्की धुंध छाई रही, जबकि दिन में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने एक नवंबर के बाद ठंड में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. हवा की गुणवत्ता में भी गिरावट जारी है, जिससे स्मॉग का असर बढ़ सकता है.
बिहार में छठ के बाद फिर बारिश का दौर
बिहार में छठ महापर्व के दौरान हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी थी और अब चक्रवात मोंथा के कारण मौसम फिर से बिगड़ने वाला है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने पटना, दरभंगा, छपरा, गया और नालंदा सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. किसानों के लिए यह बारिश नुकसानदेह साबित हो सकती है क्योंकि धान की फसल की कटाई का समय चल रहा है.
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश और ठंड का असर
उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात का प्रभाव तेजी से दिख रहा है. आज से अगले 72 घंटे तक राज्य के लगभग 40 जिलों में आंधी और मूसलाधार बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में तेज वर्षा के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी यूपी में भी बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश से सर्दी का एहसास बढ़ेगा.
राजस्थान में भारी बारिश और ठंड की दस्तक
राजस्थान के कई हिस्सों में भी चक्रवात मोंथा और एक परिसंचरण तंत्र के असर से भारी बारिश दर्ज की जा रही है. उदयपुर और कोटा संभाग में तेज बारिश के साथ तापमान में गिरावट आई है. जयपुर, अजमेर और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तीन नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.
तमिलनाडु में तूफानी बारिश का अलर्ट
आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ते चक्रवात मोंथा का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में देखा जा रहा है. तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, चेन्नई, कांचीपुरम, वेल्लोर और तिरुवल्लूर जिलों में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है. कई जिलों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
केरल और झारखंड में भी बारिश का प्रकोप
केरल में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोझिकोड, कन्नूर, त्रिशूर और इडुक्की जिलों में 200 मिमी तक बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड के सिमडेगा, खूंटी, रांची, गुमला और दुमका जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.
महाराष्ट्र में विदर्भ और मुंबई में बारिश का असर
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में चक्रवात मोंथा के प्रभाव से नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल और गोंदिया जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. अगले 36 घंटे तक तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा रहेगा. मुंबई के मौसम पर भी इसका असर पड़ेगा, जहां बादलों की आवाजाही और हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं.
ओडिशा में भूस्खलन का खतरा, कई जिलों में स्कूल बंद
ओडिशा में मोंथा तूफान के चलते मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा और कालाहांडी में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जगहों पर भूस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. नबरंगपुर, गंजाम, खुर्दा और पुरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों- उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, झारग्राम और पुरुलिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूचबिहार में भी तेज वर्षा के साथ भूस्खलन की संभावना जताई गई है.
आंध्र प्रदेश में मोंथा की दस्तक और जनजीवन पर असर
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मोंथा मंगलवार को दस्तक दे चुका है. विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम और नेल्लोर जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. समुद्र में लहरों की ऊंचाई बढ़ने से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं हवाई सेवाएं भी प्रभावित हैं.