देश के कई इलाकों में मौसम (Weather) के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसके अलावा, कुछ इलाकों में गर्मी शुरू होने के साथ ही बारिश और बर्फबारी का दौर भी रुक रुककर जारी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 मार्च को जम्मूज कश्मीकर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्ता न, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्त राखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
इसके अलावा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर है. एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर है. एक कुंड कर्नाटक तट से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक फैला हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के एक या दो भारी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम, मध्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर ओलावृष्टि की भी आशंका है.
मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में गरज के साथ वर्षा संभव है. मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.