देश के कई इलाकों में ठंड के कहर के साथ ही बारिश और बर्फबारी का दौर भी जारी है. देश के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की वजह से मैदानी इलाकों में रात के तापमान पर प्रभाव पड़ा है. वहीं इस बीच IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है कि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 18 फरवरी को तूफान व तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान इन इलाकों में ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा, मौसम विभाग ने 18 फरवरी को झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है. साथ ही मौसम विभाग ने 19 फरवरी को झारखंड, अंडमान एवं निकोबार दीप समूह, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम (Yanam), कर्नाटक के साउथ आंतरिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल (Karaikal) के इलाकों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
विदर्भ और इससे सटे भागों के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से आंतरिक कर्नाटक होते हुए केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है. विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय दक्षिणी तटीय ओडिशा के ऊपर पहुँच गया है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गर्जना के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं. इन भागों में एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.
मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ वर्षा होने या ओले गिरने की आशंका है. तटीय कर्नाटक, केरल और इससे सटे आंतरिक तमिलनाडु के शहरों में हल्की वर्षा हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से तेज़ बौछारें गिर सकती हैं. उत्तर-पश्चिम भारत के शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा.