मौसम में हो रहे आए-दिन फेर बदल के चलते आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में चक्रवाती हवाओं के चलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं IMD के मुताबिक आज की मौसम से जुड़ी अपडेट को जारी कर दिया गया है. तो आइये जानते हैं मौसम की ताज़ा अपडेट...
दिल्ली का मौसम
इन दिनों दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में यमुना का पानी आ चुका है यानी की सरल भाषा में कहा जाए तो दिल्ली के कई स्थानों पर बाढ़ आ चुकी है. ऐसे में आम जनता के जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें, तो दिल्ली में आज न्युनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है और साथ ही तेज़ हवाएं भी चलने की संभावना है.
देशभर में मौसम का पूर्वानुमान
आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के पश्चिमी हिस्सों, तटीय ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की तलहटी, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
अनुमान है कि आंतरिक ओडिशा, बिहार, विदर्भ, लक्षद्वीप, केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, उत्तराखंड, दिल्ली के कुछ हिस्सों, उत्तरी हरियाणा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.