देशभर के कई राज्यों में इन दिनों कहीं बारिश का दौर तो कहीं गर्मी का दौर जारी है. हालांकि, बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग की मानें, तो आगामी कुछ दिनों में मानसून की विदाई का समय आने वाला है.
IMD का यह भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में आसमान साफ रहने वाला है, लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में आज काले बादल छाए रहने की भी आशंका जताई जा रही है. इस बीच दिल्ली के लोगों को बारिश में भीगने का मजा मिल सकता है. वहीं, अगर हम दिल्ली के तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा IMD ने यह भी चेतावनी जारी की है कि दिल्ली के आप-पास सटे इलाकों में भी एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है.
4 दिनों तक रहेगा बारिश का दौर (Rain will last for 4 days)
जहां देशभर में कई राज्यों में अगस्त का महीना सूखा रहा है, जिसके कारण देश के किसानों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. मगर सितंबर में ही बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले 4 दिनों तक तटीय और उत्तरी कर्नाटक के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिणी कर्नाटक में भी इन दिनों बारिश व आंधी की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली, बिहार, यूपी, झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश..
बारिश को लेकर अलर्ट जारी (Alert issued for rain)
यूपी के कई जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा और साथ ही लखनऊ में तापमान की गिरावट के साथ भारी बारसात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट (Alert) भी जारी किया है और साथ ही IMD ने बिहार की राजधानी पटना में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.