PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 January, 2020 11:31 AM IST

आज सुबह मौसम की मिज़ाज में बड़ा बदलाव देखने को मिला. दरअसल दिल्ली में आज सुबह कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है. इस बेमौसमी बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट की वजह से दिल्ली में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक मौसम खराब रहेगा. बताया जा रहा है कि अलगे 24 घंटों में दिल्ली समेत पंजाब और हरियाणा में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 17 जनवरी 2020 को पंजाब और हरियाणा में बारिश कम हो जाएगी लेकिन पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भागो में ये बारिश जारी रहेगी. 18 जनवरी को मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा.

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर पहुँच गया है. इसके प्रभाव से विकसित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर दिखाई दे रहा है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर विकसित हो गया है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बने सिस्टम से उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के बीच एक ट्रफ रेखा बन गई है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू व कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई. उत्तराखंड में भी एक-दो स्थानों में पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है. अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हुई है.  पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र और कोंकण व गोवा सहित मुंबई में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई.

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा के उत्तरी भागों सहित दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. 16 जनवरी यानि कल सुबह तक उत्तरी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान एक बार फिर बढ़ सकता है.

English Summary: There is a possibility of thunderstorm in these 7 states including Rajasthan and Madhya Pradesh!
Published on: 16 January 2020, 11:35 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now