देश के कुछ राज्यों में पहले से ही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ और दिनों में पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की हो सकती है. तो वहीं विभाग (IMD) ने तेलंगाना के उत्तर और मध्य भागों के लिए बारिश को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला बरकरार है.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. राजधानी में पिछले कुछ दिनों तक बादल छाए हुए हैं, जिसका दौर आज भी बरकरार रहेगा.
तेलंगाना में भारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट
तेलंगाना में मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए अगले 48 घंटों में राज्य में भारि बारिश होनी की संभावना भी मौसम विभाग ने जाहिर की है.
पहाड़ो में भी बारिश का अलर्ट
आने वाले 5 दिनों में पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके अलावा, मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में और बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में भारी गिरावट और गरज / बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
देश की अन्य राज्यों का हाल
सोमवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसके चलते मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में सोमवार से बुधवार के बीच मौसम का सख्त रूख देखने को मिलेगा. गोवा में भी अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: यूपी के किसानों को बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें अपने शहर का हाल
भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में भी अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.