दिल्ली में खिली धूप लेकिन ठंड से राहत नहीं
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाको में आज सुबह से मौसम साफ है. इस दौरान कोहरे की चादर नजर नहीं आई और धूप खिली रही. लेकिन इससे ठंड में कोई कमी नहीं आई है. दिल्ली में आज भी ठंड से लोग ठिठुरे हुए हैं. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री नीचे हैं. इसकी तुलना में देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा और धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आज बुधवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान के थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है और ये 7 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो नए साल के शुरुआती दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर अगले 5 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी है.
अगर पंजाब के मौसम की बात करें तो राज्य में आज कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है और न्यूनतम तापमान के 4 से 5 डिग्री पहुंचने की संभावना है. यहां आपको ये भी बता दें कि बठिंडा में आज बुधवार की सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. इससे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि कोहरे की स्थिति कैसी होगी.
इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी देखने पहुंचे सैलानी
अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ कई जगहों पर बारिश के जारी रहने के आसार हैं. आपको बता दें कि हिमालयी इलाकों में तापमान गिरकर शून्य से नीचे यानी माइनस में चला गया है. पानी, झील, झरने सब जमने लगे हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अगर बात दक्षिण भारत के राज्यों की करें तो वहां ज्यादातर इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश थम-थम कर देखने को मिल रही है.