जहां मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, तो वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी लोगों को हाड़कंपा देने वाली सर्दी का एहसास दिला रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का मिजाज आज रविवार को क्या रहने वाला है.
रविवार को दिल्ली घूमने से पहले जान लें मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. यहां कड़ाके की ठंड ने दिल्लीवासियों को परेशान कर दिया है. आलम ये है कि सुबह घर से निकल रहे लोग कोहरे की घनी चादर से इस कदर परेशान हो गए हैं कि उन्होंने अपने वॉक करने का समय भी बदल दिया है. कृषि जागरण की टीम जब सुबह दिल्ली के इंडिया गेट पहुंची और वॉक करते हुए एक व्यक्ति से बात की तो उस व्यक्ति ने बताया कि ठंड की वजह से कई रोज वो सुबह वॉक करने नहीं आ पाते हैं बल्कि वो इसकी जगह शाम का वक्त चुनते हैं.
बता दें कि आज रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके साथ ही आज बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बता दें कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने फॉग अलर्ट जारी कर दिया है.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल-
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा छाया नजर आयेगा
ये भी पढ़ेंः भारत में आई कड़ाके की ठंड, जारी हुई कोहरा और शीतलहर की चेतावनी
मध्य प्रदेश में भी शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
वहीं अगर पहाड़ी राज्यों की मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हिमपात के साथ ही कुछ इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिलेगी.
इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई है. इसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.