राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi weather) में बीते कुछ दिनों से मौसम के बदलाव के कारण भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है. लेकिन दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में भारी बारिश और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के चलते कई हिस्सों में काफी नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, बारिश व तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर पेड़ गिरने से कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने से झुलसाने वाली गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कई जगहों पर जान और माल की हानि भी बहुत देखने को मिल रही है.
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम (weather today in delhi)
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते आज भी दिल्ली-NCR के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि, आज दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही तेज हवाएं चलेंगी.
भारत के इन राज्यों में होगी हल्की बारिश (There will be light rain in these states of India)
IMD की मानें तो आज भारत के कई राज्यों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कई हिस्से में आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अहमदाबाद में भी आज तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. देखा जाए तो आज अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है और वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि, इस पूरे हफ्ते बेंगलुरु और अन्य कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आसमान साफ रहेगा जिसके चलते यहां का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. वहीं चंडीगढ़ में आज और आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज देहरादून, राजस्थान, लखनऊ और पटना में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा इन राज्यों में आज बादल छाए रहेंगे.