जाते-जाते मानसून ने अपना असर कई राज्यों पर दिखाया. बीते दिनों राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बारिश हुई और ये सिलसिला अभी अक्टूबर महीने में आगे भी जारी रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों के दौरान मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. ऐसे में चलिए मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बीच जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली! (Delhi covered with a sheet of fog)
आज बुधवार की सुबह राजधानी दिल्ली कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आई. इस धुंध के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने सुबह-सुबह हल्की ठंड भी महसूस की है. हालांकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज से बारिश थमती हुई नजर आ रही है और कई दिनों बाद हल्की धूप देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 12 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की आशंका है. इसके बाद 13 अक्टूबर से दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलेगी और मौसम शुष्क हो जायेगा. बीते दिनों हुई बारिश का गुड इफेक्ट ये रहा कि दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर सुधरा है, यानी दिल्ली की हवा साफ हुई है.
पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी (snowfall started on the mountains)
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सोमवार से जारी बारिश व बर्फबारी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहने के आसार हैं. वही राजधानी शिमला के चांशल और धर्मशाला के धौलाधार में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. जबकि मंगलवार को किन्नौर, लाहौल-स्पीति, साच पास दर्रे में बर्फ की सफेद चादर नजर आई. इतना ही नहीं बर्फबारी के कारण बीते दिनों उत्तराखंड के देवताल सीमा दर्शन यात्रा को स्थगित करने की खबरें भी सामने आई थी. वहीं जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में भी बर्फबारी से पहाड़ चांदी जैसे चमक रहे हैं.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों तक कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही देश के कई पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
इसके अलावा आज सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी बारिश देखने को मिल सकती है.