देशभर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का सितम बरकरार है. साल की शुरूआत से दिल्ली व इसके आस-पास सट्टे इलाकों में कोहरे व ठिठुरन से लगातार वृद्धि होते जा रही है. तो आइए आज के मौसम की अपडेट के बारे में जानते हैं.
दिल्ली में शीतलहर का कहर
दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में दिल्ली का तापमान भी गिरता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 7 जनवरी 2023 तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. अगर हम आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी कम है, तो कुछ जगहों पर तो तापमान बेहद कम है. इसके अलावा IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR में शीतलहर का भयंकर कहर जारी रहेगा.
जानें देश के किन राज्यों में छाए रहेगा कोहरा
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक देशभर के कई राज्यों में घना कोहरा व शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह व शाम के समय कोहरा अपने प्रचंड स्तर पर रह सकता है और वहीं मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे की भी संभावना जताई गई है. मौसम की इस स्थिति को देखते हुए IMD ने देश की जनता को सुरक्षित रहने की सलाह जारी की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में तापमान 3 डिग्री पहुंचा, इन राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक, जानें अपने राज्य के लिए IMD का पूर्वानुमान
कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, चंबल, रीवा, नर्मदापुरम और संभागों के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ग्वालियर, छतरपुर और दतिया इलाकों में शीतलहर की स्थिति खतरनाक स्तर पर है.
यूपी में ठंड से हुई लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में इस कड़ाके की ठंड ने कई लोगों की जान ले ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर शहर में ठंड के प्रकोप के चलते आज 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस शहर में लगभग 50 सालों में ठंड ने नए रिकॉर्ड दर्ज किया है.
बारिश की संभावना
जहां एक तरफ कई राज्यों में घना कोहरा व शीतलहर से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी और कई शहरों में बारिश ने लोगों के समक्ष कई परेशानी खड़ी कर दी है. दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अन्य कई इलाकों में IMD ने हल्की बारिश की संभावना जताई है.