जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है जिसके प्रभाव के चलते अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगह हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है. जबकि हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 नवंबर के बीच कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर तेज बरसात के आसार दिख रहे हैं. तटीय कर्नाटक में एक-दो जगह हल्की वर्षा संभव है. लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में कहीं-कहीं बिजली कड़कने का भी अनुमान है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इन सब के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगह थोड़े-बहुत बादल बरसने की उम्मीद है.
तापमान पर अपडेट
अगले 4 से 5 दिनों के बीच उत्तर पश्चिम भारत में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरने की संभावना है. गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कहीं-कहीं तापमान में इसी तरह की गिरावट आ सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा के रत्नागिरी में सबसे ज्यादा तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. जबकि मैदानी इलाकों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में सबसे कम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
हिमपात/बर्फबारी की संभावना
जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बर्फ गिरने की संभावना दिख रही है. साथ हिमाचल प्रदेश में भी एक-दो जगह शुरूआती हिमपात/बर्फबारी हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम का हाल ?
बीते 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख में कुछ जगह हल्की से मध्य बारिश और कहीं-कहीं बर्फ भी गिरी. साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. पंजाब में इक्का-दुक्का जगह बूंदाबांदी हुई. उधर दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई. तटीय आंध्र प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगह गरज के साथ हल्की वर्षा हुई.
कहां रहेगा कोहरा या धुंध ?
वैसे तो देश के ज्यादा हिस्सों में मौसम साफ रहने वाला है लेकिन असम और मेघालय में कुछ जगह शाम और सुबह के समय हल्का कोहरा रहने का अनुमान है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा रह सकता है.
कहां चलेंगी चक्रवाती हवाएं ?
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में अलग-अलग जगह चक्रवाती हवाएं चल सकती है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने की संभावना है. वहीं केरल, लक्षद्वीप, कराईकल और माहे में भी अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है