पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी हुई.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम ने रंग बदला. जिस वजह से कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे गेहूं, चना और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.
वहीं, उत्तरप्रदेश से शुरू हो रही ट्रफ लाइन मध्य बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इससे बिहार में अधिकतर जिलों में एक से दो स्थान पर आंधी के साथ बारिश और ठनका गिरने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर के ऊपर एक एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम इस समय उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर है. कोमोरिन क्षेत्र पर भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है. मध्य प्रदेश से विदर्भ के बीच दिन डिस्कंटीन्यूटी बनी हुई है. दक्षिणी केरल से दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र के बीच एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है.
बारिश की गतिविधियां कल से पूर्वी भारत पर बढ़ जाएंगी. 13 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा का भी अनुमान है.