Weather News: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे खत्म होता जा रहा है वैसे-वैसे सर्दी का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. देखा जाए तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है और साथ ही शीतलहर भी चल रही है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस के बीच बने हुआ है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ पड़ रही है. वहीं अगले 5 दिनों तक दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वहीं, आज सुबह के समय भी देश के कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट-
अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में अलग-अलग हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अनुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान केरल और माहे और लक्षद्वीप क्षेत्र में भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं, स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.
ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के बीच बढ़ेंगी मुश्किलें, इन राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा, दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर, 2023 तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान बिहार और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है.