Weather Update: देशभर में अब ठंड धीरे-धीरे अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर रही है. भारत के विभिन्न शहरों में तो घटते तापमान के चलते कंबल और रजाई भी निकाल ली है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश में अलग-अलग राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD का कहना है कि आज से लेकर 28 नवंबर, 2023 तक गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र; दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इन राज्यों में इस दौरान तूफान भी चल सकता है.
यह भी अनुमान है कि भारत के अलग-अलग शहर में अब से कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए देशभर के विभिन्न राज्यों में आज का मौसम कैसा रहने वाला हैं, इसके बारे में जानते हैं-
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 नवंबर, 2023 के दिन बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद से दिल्ली में ठंड व कोहरे का कहर ओर भी अधिक बढ़ सकता है. बीते कल यानी की 25 नवंबर की सुबह दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध के देखने को मिली है.
अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, देश के अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही यह भी अनुमान है कि 26 नवंबर को यानी की आज उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश संभव है. इसके अलावा केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 नवंबर, 2023 तक गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र; दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश होने से ठंड में वृद्धि देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया आंधी तूफान का अलर्ट
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से यानी कि 26 से 27 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अनुमान है कि इन क्षेत्रों में बर्फबारी का कहर दिसंबर और जनवरी के शुरुआती दिनों में यह अपने चरम पर पहुंच सकता है.