Weather Update Today: देशभर में इन दिनों बारिश होने से मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला है. भारत के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. वहीं कुछ राज्यों में अभी भी दिन के समय गर्मी का सिलसिला बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा और बिहार के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली और इसे आस-पास सटे इलाको में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून बना हुआ है. जोकि अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी से सटे हुए क्षेत्रों में आगे बढ़ सकता है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
30 सितंबर तक इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने के साथ-साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
साथ ही 26 से 29 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार में लगातार बारिश दौर जारी रह सकता है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. 27, 28 और 29 सितंबर को तटीय कर्नाटक और केरल में बारिश के साथ तूफान चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा में छिटपुट वर्षा के साथ आंधी तूफान चलने की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 25, 28, 29 और 30 सितंबर को गुजरात, कोंकण और गोवा के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना है.