देश के कई राज्यों में बीते दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार सहित देश के कुछ और हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में मौसम
राजधानी में बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. बारिश की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे.
इन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट
-
मौसम विभाग ने 17 तारीख को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक/व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट भारी वर्षा और गरज के साथ/बिजली गिरने की संभावना जाहिर की थी. जहां आज भी बारिश के आसार हैं.
-
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 17 से 21 सितंबर तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. भारी बारिश के मद्देनजर राज्य में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-
इसके अलावा नोर्थ ईस्ट के असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18 और 19 सितंबर को छिटपुट भारी गिरावट और गरज/ बिजली गिरने के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
-
ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पश्चिमी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह ही मौसम की भविष्यवाणी की गई है.
यह भी पढ़ें : Today’s Weather: यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें देश के मौसम का हाल
-
आईएमडी की मानें तो 18 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में, छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर तक, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 20 और 21 सितंबर तक और झारखंड में 20 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.