भारत में हो रहे कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते आम लोगों की परेशानियां प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. देखा जाए तो देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश होने से लोग परेशान है, तो कहीं गर्मी के कहर के चलते लोगों को दिक्कत हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज का मौसम देशभर में कैसा रहने वाला है, इसे जुड़ी ताजा अपडेट जारी कर दी है...
महाराष्ट्र में जलभराव
महाराष्ट्र में भारी बारिश होने के बाद दिल्ली के जैसी स्थिति बन गई है. देखा जाए तो महाराष्ट्र में भारी बारिश होने से कुछ क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई हैं. यह भी जानकारी मिल रही है कि मुंबई के विभिन्न इलाकों में बारिश होने से जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी:
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में आज कहीं भारी वर्षा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद 23 जुलाई यानी की आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 और 26 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश होने की संभावना है.
25 और 26 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना और सिक्किम में भी हल्की से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 26 तारीख तक मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.