दिल्ली में चलीं तेज हवाएं (Strong winds in Delhi)
दिल्ली में महीने की पहली तारीख से ही मौसम की स्थिति में परिवर्तन होना शुरु हो गया है. सुबह के समय दिल्ली में हो रही हल्की बारिश ने बढ़ते तापमान में गिरावट दर्ज की है. लोगों को आज हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती है. देखा जाए तो दिल्ली के कुछ इलाकों में आज सुबह से तेज सर्द हवाएं भी चल रही हैं. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इन शहरों में अचानक बदला मौसम (Sudden change in weather in these cities)
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज देशभर के कई राज्यों में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया है. जहां कल तक ज्यादातर राज्यों में तेज धूप से लोग परेशान थे, वहीं आज लोगों को सुबह से ही हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में 01 मार्च से लेकर 02 मार्च तक छिटपुट गरज के साथ हल्की से छिटपुट बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है.
पहाड़ी इलाकों में बारिश/बर्फबारी के आसार
बता दें कि IMD ने देशभर के कई राज्यों में आज से बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 01 मार्च, 2023 यानी आज से कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की/ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.
IMD का यह भी कहना है कि लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.