देशभर में लोग गर्मी से बेहाल हैं. मध्य और उत्तर भारत के कई इलाकों में लू अपना प्रकोप दिखाने लगी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा समेत कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप और गर्मी का दौर जारी है, हालांकि सुबह-शाम राहत मिल रही है.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच अभी तीन दिन और दिल्लीवासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, केरल में 5 दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide Seasonal Systems)
उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में देखा जा सकता है. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से केरल तक एक निम्न दबाव की रेखा मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक से होती हुई गुजर रही है. कोमोरिन क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक निम्न दबाव की रेखा उत्तर-पूर्वी असम से दक्षिण बांग्लादेश तक बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible Weather Activity During Next 24 Hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और तटीय कर्नाटक पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी भारी वर्षा हो सकती है. तमिलनाडु, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश मे भी तेज बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. हिमाचल और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. शेष उत्तर पूर्व भारत, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.