जून का आधा महीना जा चुका है और सावन आने ही वाला है, लेकिन इससे पहले ही मानसून ने भारत के विभिन्न इलाकों में दस्तक दे दी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य कई बड़े शहरों में बीते कल हुई भारी बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
दिल्ली में बदला मौसम
इस हफ्ते की शुरुआत यानी बीते कल सोमवार के दिन से ही दिल्ली का मौसम बदल गया है. जहां कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में भीषण गर्मी (Scorching Heat) से लोगों की परेशान कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी. वहीं अब अचानक हुए मौसम में बदलाव से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत की सांस मिली है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अभी कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने वाला है. अनुमान है कि आज दिल्ली में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है और साथ ही हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, कुछ दिनों से दक्षिण पश्चिम मानसून कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी खाड़ी हिस्सों में तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका असर कई राज्यों पर देखा जा रहा है.
राजस्थान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आज भारी बारिश होने की संभावना है और साथ ही IMD का यह भी कहना है कि इन इलाकों में आने वाले कल में भी बारिश का दौर बना रहेगा. इसके अलावा IMD ने तेज हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है. देखा जाए तो पूर्वी राजस्थान और उत्तर पश्चिमी मध्य के आसपास के क्षेत्रों में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है.
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्य बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. IMD के अनुसार, 21 और 22 जून के दिन बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड भी हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.