दिल्ली में मौसम के मिजाज में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दोपहर में इन दिनों जहां सूरज के तेवर तल्ख हो रहे हैं. वहीं, सुबह-शाम तापमान में कमी होने की वजह से गुलाबी सर्दी का एहसास बना हुआ है. वहीं लगातार मौसम विभाग की तरफ से कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैं.
4 मार्च को असम और मेघालय में तूफान आने की भी आशंका जताई गई थी. वहीं आज यानी 6-7 मार्च तक पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है. 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश व ओले पड़ने की आशंका है. 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी की संभावना है.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम इस समय मध्य पाकिस्तान और इससे सटे राजस्थान के ऊपर है. एक चक्रवाती सिस्टम इस समय बांग्लादेश के ऊपर भी हवाओं में दिखाई दे रहा है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल के ऊपर भी बना हुआ है. केरल पर बने इस सिस्टम से मध्य महाराष्ट्र के बीच एक ट्रफ भी बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आगामी 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों की कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि या बर्फबारी भी होने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी राज्यों में भी हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. देश के बाकी सभी भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिम भारत में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा.