दिल्ली, यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा पिछले दिनों से पड़ रही ठंड के बीच शीतलहर और कोहरा भी लोगों के लिए आफत बना हुआ है. प्रत्येक दिन दर्ज किए जा रहे कोहरे के चलते विजिबिलटी भी कम दर्ज हो रही है, जिसका प्रभाव ट्रेनों और फ्लाइटस पर पड़ रहा है.
गौरतलब है कि भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी से भरी एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें साफ कहा गया है कि जनवरी के अंत तक देश के कई राज्यों के हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप रहेगा. इसके अलावा मौसम फिर करवट लेगा और देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य प्रदेश से मध्य महाराष्ट्र होते हुए दक्षिणी तटीय कर्नाटक तक एक ट्रफ बनी हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे भागों पर दिखाई दे रहा है जबकि एक अन्य सिस्टम पूर्वी बांग्लादेश पर भी दिखाई दे रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आंशिक बादल आसपास के राज्यों झारखंड, दक्षिण-पश्चिमी बिहार और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों पर दिखाई दे सकते हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थितियाँ बनी रहेंगी. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी कुछ जगहों पर शीतलहर जारी रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के 24 से 48 घंटों के लिए कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी रहने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं पाला पड़ने यानि ग्राउंड फ़्रोस्ट की भी आशंका है. पहली फरवरी तक पश्चिमी हिमालय पर जम्मू कश्मीर के पास पर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आएगा उसके बाद ही उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी और शीतलहर से राहत की उम्मीद की जा सकती है.