रक्षाबंधन के दिन आज सुबह से ही देश के कई इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. देखा जाए तो कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. कहीं तेज बारिश और तो कहीं बाढ़ के कहर से लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल राज्यों में बारिश और बाढ़ से किसानों की फसल पर असर पड़ रहा है. तो आइए जानते हैं कि देश के इन राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में हल्की बारिश (Light rain in Delhi)
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से लोगों को मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां कल पूरे दिन तेज धूप से लोग परेशान थे और वहीं आज बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. अगर वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
इन राज्यों में भारी बारिश से आफत
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में बारिश से किसान व आम लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. कई इलाकों में तो मंदिर, सड़क सबकुछ बारिश की तबाही में समा गए हैं. जिसके कारण लोगों का अपने घरों से भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. खेत में पानी भर गया है, जिससे ज्यादातर फसलें नष्ट हो गई हैं. इसी तरह से महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड और पहाड़ी इलाकों में भी बारिश से भारी तबाही मची है.
ये भी पढ़ें: अगस्त-सितंबर में सामान्य बारिश का दौर जारी, कई राज्यों में लगा ऑरेंज अलर्ट
आपको बता दें कि कर्नाटक से लेकर केरल तक बारिश की वजह से बाढ़ जैसी हालात बन गए है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में 16 अगस्त तक बारिश का अनुमान है. अगर हम बिहार की बात करें तो आज बिहार में भी मौसम सुहाना है, कई इलाकों में हल्की बारिश से लोगों के चेहरों पर मुस्कान बनी हुई है.
वाराणसी में मौसम हुआ ठंडा (Weather turns cold in Varanasi)
अगस्त के इस महीने में वारणसी में मौसम बेहद कूल-कूल बन गया है. वह के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तेज ठंडी हवा और धूप न निकलने की वजह से गर्मी में काफी हद तक राहत है. रात के समय लोगों को गर्मी के मौसम में भी ठंड का ऐसा हो रहा है.