देशभर में कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. तो आइए जानते हैं आज आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
दिल्ली में आज सुबह से ही सुरज सर पर चढ़कर लोगों के पसीने छूटा रहा है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है. जिसके चलते दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. बता दें कि आज के मौसम को देखते हुए लोगों का कहना है कि दिल्ली में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी आने वाली है. यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली में बारिश का सिलसिला 15 अगस्त 2022 से फिर से शुरू हो सकता है.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी (Alert issued for rain)
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि बारिश के दौरान लोग सतर्क रहे. IMD ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई है और साथ ही उत्तराखंड में झमाझम बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान के भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है. IMD ने बारिश को देखते हुए बिहार और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया है.
अगस्त-सितंबर में मानसून की बारिश (Monsoon rains in August-September)
देखा जाए तो अगस्त में मानसून की बारिश होने से देश के कई किसान भाइय़ों को बड़ी राहत मिली है. जैसे कि आप जानते हैं, धान की फसल की रोपाई के बाद पानी की जरूरत होती है, ऐसे में इस बार अच्छी बारिश के चलते किसानों को परेशानी नही हुई है. किसानों के लिए मौसम विभाग ने कहा कि यूपी-बिहार और अन्य कई राज्यों में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होने की संभावना है.
इसके मुताबिक ही वह अपने खेत में फसल की बुवाई करना शुरू कर सकते हैं ताकि बाद में किसानों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.