बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत भारत के अधिकांश राज्यों में बीते दिनों गरज-चमक के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, आज भी लगभग सभी राज्यों में लोग भारी वर्षा का सामना करेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार को अपने पूर्वानुमानों में ओडिशा और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आइये जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. इसके चलते उत्तरी ओडिशा, उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों, बिहार और पंजाब में चक्रवाती परिसंचरण का कुछ प्रभाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज ओडिशा और झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में मौसम की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है.
यहां चलेंगी तेज हवाएं
इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है. वहीं, देश के ज्यादातर इलाकों पर मौसम विभाग की पैनी नजर बनी हुई है.
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से सटे भारतीय जगहों जैसे कि गुजरात और अंडमान के तटीय इलाकों में आज 65 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है.