भारत में इस समय मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और देशभर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में हालात ज्यादा खराब बने हुए हैं, जहां भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के चलते सड़कें बंद हैं और कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस बीच राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्यों से लेकर पूर्वी भारत तक अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में मॉनसून का कहर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है. नदियां और झीलें खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हो रही हैं और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में हालात अलग हैं. यहां अभी गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 सितंबर से भारी बारिश शुरू हो सकती है. तराई बेल्ट के जिलों में सबसे पहले बारिश का असर देखने को मिलेगा और उसके बाद 12 और 13 सितंबर को पूरे राज्य में भारी वर्षा की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में बदलता मौसम
राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में आज (9 सितंबर) आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों यानी 10 और 11 सितंबर को भी राजधानी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
बिहार में उमस और गर्मी के बीच बारिश की संभावना
बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है लेकिन राहत पर्याप्त नहीं मिल सकी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अब 13 सितंबर तक बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आएगी, क्योंकि लगातार उमस और सूखे जैसी स्थिति के कारण फसलें प्रभावित हो रही थीं.
पंजाब और हरियाणा में मौसम की स्थिति
पंजाब इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है. राज्य में बाढ़ के चलते अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक बारिश से राहत की संभावना जताई है. इसका मतलब है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जलजमाव कम होने का अवसर मिलेगा.
हरियाणा में भी मौसम में बदलाव होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के पास होने के कारण यहां का मौसम राजधानी से प्रभावित रहता है. 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 11 और 12 सितंबर को हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 से 14 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. नागालैंड और मणिपुर में 11 और 12 सितंबर को भारी वर्षा की संभावना है.
इसके अलावा, ओडिशा में 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिससे तटीय जिलों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में पहले से ही बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में नई बारिश और समस्याएं खड़ी कर सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.