Weather Report: देशभर में मानसून की कहीं भारी बारिश तो कहीं रूक-रूक कर बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें, तो आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम के बदलते मिजाज का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में बादल तो कुछ दिनों तक छाए ही रहेंगे, लेकिन बारिश कम होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं आपके शहर का हाल आज कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
देखा जाए, तो आज सुबह से ही दिल्ली में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. जहां कल दिल्ली में बारिश हुई है. वहीं, आज दिल्ली में तेज धूप निकली हुई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिली है. जिसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा दिल्ली के पास सटे इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. अगर देखा जाए, तो गाजियाबाद में 82.5 mm बारिश, नोएडा में ओवरआल 76mm बारिश हुई है, जो सामान्य औसत से 67-69 प्रतिशत से कम है.
देशभर में मौसम का हाल (Weather conditions across the country)
पिछले 24 घंटे में देशभर के कई राज्यों में हल्की बारिश की स्थिति दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक राजस्थान व पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन दूसरी और बिहार में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है.
IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई इलाकों में बारिश कम होनी की उम्मीद है. जिसके कारण वहां के किसानों की हालत खराब हो सकती है, क्योंकि बारिश न होने की सीधा असर उनकी फसल पर देखने पर मिलेगा.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने भी इस बात का भी जिक्र किया है कि जयपुर से लेकर जोधपुर तक मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.