Heavy Rain Warning : देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. एक तरफ जहां पश्चिमी भारत में हीट वेव (लू) का असर देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हिमपात और बारिश के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंडक बढ़ गई है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के टकराने से देश के पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भारी मौसम परिवर्तन देखा जा रहा है.
देखा जाए तो बीते कल रात को भी दिल्ली हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
बारिश और आंधी का असर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून (Pre-monsoon) बारिश और तेज आंधी की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बिहार और झारखंड में भी गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
तापमान में गिरावट
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक तापमान में कोई बड़ा इजाफा नहीं होगा. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ला-नीना का असर और पश्चिमी विक्षोभ
- प्रशांत महासागर में रही ला-नीना की अल्पकालिक सक्रियता ने इस बार भारतीय उपमहाद्वीप के मौसम को असामान्य बना दिया है.
- अप्रैल महीने में सामान्य रूप से तापमान तेज़ी से बढ़ता है, लेकिन इस बार महीने के अंत तक भी गर्मी उतनी तेज़ नहीं होगी.
- लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से बारिश और हवाओं की स्थिति बनी रहेगी.
पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के द्वारा अगले 24 घंटे के दौरान, बंगाल, बिहार, पूर्वोत्तर राज्य, केरल और अंडमान-निकोबार में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं देश के मौसम पर गहरा असर डाल रही हैं.