पिछले कई दिनों से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहें दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बीते दिन राहत की बारिश हुई. हालांकि बारिश कुछ ही मिनटों की हुई, लेकिन मूसलाधार हुई. दिल्ली-एनसीआर में जारी गर्मी के बीच आज भी राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी. वहीं, बिहार में भी बारिश का मौसम बना हुआ है और बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इधर उत्तर पश्चिम भारत के राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज यानि 9 जुलाई को हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई के बाद बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तराखंड की तलहटी से उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, उत्तरी झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के उत्तर और उससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण बिहार और इससे सटे झारखंड पर बना हुआ है. झारखंड पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, मध्य भागों और उत्तर प्रदेश की तलहटी, उत्तराखंड, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, दिल्ली, दक्षिण गुजरात, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम और खेती संबंधित हर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिएं कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के लेख.