बिहार में प्राकृतिक खेती को मिलेगी रफ्तार, 38 जिलों में लागू होगी नई योजना, बढ़ेगी किसानों की आय किसानों को बड़ी राहत! कृषि यंत्र बैंक और हायरिंग सेंटर पर मिल रही लाखों की सब्सिडी, 25 जुलाई तक आवेदन अनिवार्य अगले 7 दिनों तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सक्रिय रहेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 21 June, 2019 12:14 PM IST

मौसम पर हमारी खेती आधारित होती है और मानसून के समय किसान सबसे ज्यादा बारिश पर निर्भर रहते हैं  देश में इस बार मानसून काफी देरी से चल रहा है. कई राज्यों में बारिश हो रही है तो कई राज्यों में फिर से गर्मी बढ़ गयी है. अगले २४ घंटों में फिर से बारिश होने के आसार है इसके साथ गर्मी भी बढ़ने की उम्मीद है. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, वही दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे हुए मध्य प्रदेश के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर बना हुआ है.दक्षिणी असम और इससे सटे इलाकों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.वहीं उत्तर प्रदेश के भागों पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पश्चिम बंगाल पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी पर बने हुए सिस्टम तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है.

बीते 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां

बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिणी कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी तथा एक-दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा दक्षिणी असम, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में तथा दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है.इसके अलावा विदर्भ, तेलंगाना, रॉयलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखी गयी है.वहीं तटीय भागों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है.

अगले 24 घंटो में कहा होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले  24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कोंकण-गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.वहीं पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश समेत झारखंड और तेलंगाना के भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी कोंकण-गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत राजस्थान, बिहार और जम्मू-कश्मीर के भागों में हल्की बारिश होने के आसार है.इसी बीच उत्तर-पश्चिमी मैदानी भागों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखने को मिल सकती है.

गोवा तक पहुंचा मानसून

देश के दक्षिणी राज्य केरल में एक हफ्ते देर से दस्तक देने वाला मानसून गोवा और महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र और गोवा में जहां झमाझम बरसात हुई, वहीं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मानसून पूर्व बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया. ओडिशा में मानसून के शुक्रवार तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

English Summary: Monsoon Update for Today and Heavy raining
Published on: 21 June 2019, 12:20 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now