देश के कई राज्यों में इन दिनों भी बारिश देखने को मिल रही है. आलम ये है कि कई राज्यों में तो तेज बारिश भी देखने को मिल रही है. हालांकि, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन तेज बारिश की वजह से कई जगहों के लोगों को परेशानियां भी हो रही हैं.
वहीं उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में इस सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर भी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है-
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में मौसम सुहावना बना हुआ है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है और दिल्लीवासी इस मौसम का खूब आनंद उठा रहे हैं. आज के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें, तो ओडिशा के तटीय इलाकों और उत्तरी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 20 और 21 सितंबर को बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 20, 21 और 22 सितंबर को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Weather Alert: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल
वहीं अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें, तो अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश का अलर्ट जारी है.
वहीं 20-23 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं राज्य के कई इलाकों में भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम के जानकारों की मानें, तो इस बार मौसम की आखिरी बारिश की वजह से ठंड जल्दी आ सकती है.