अप्रैल महीने में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. देश के कई राज्यों में जहां झमाझम बारिश और ओलों ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं कुछ इलाकों में अब भी लू और तेज गर्म हवाएं लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं. उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि ने तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
दूसरी ओर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अभी भी गर्मी का कहर (Summer Havoc) जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कहीं बारिश की संभावना है, तो कहीं तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने की चेतावनी दी गई है.
उत्तर भारत में बारिश और ओले पड़ने की संभावना
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम से रुक-रुक कर बारिश जारी है. आज भी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी सहित 16 जिलों में बारिश और ओले गिरे. मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. आज राज्य के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?
- उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे में बारिश जारी रहेगी.
- उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, नागालैंड में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है.
- केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी अगले दो दिन बारिश होगी.
- गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान 40 डिग्री पार पहुंच सकता है.
- उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 2 दिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं, उसके बाद 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
राजस्थान, एमपी और गुजरात में गर्मी का कहर
- राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अब भी हीटवेव की स्थिति बनी हुई है.
- राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बुधवार देर शाम धूलभरी आंधी और बारिश से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई.
- एमपी में लू के बीच कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है.
- उज्जैन और ग्वालियर संभाग में लू का अलर्ट, जबकि 17 जिलों में बारिश के आसार है.
हरियाणा और पंजाब में बदला मौसम
- हरियाणा में नारनौल, महेंद्रगढ़, झज्जर सहित कई जिलों में आंधी-तूफान और बूंदाबांदी हुई.
- पंजाब में अभी भी भीषण गर्मी बनी हुई है. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया.
- अगले 24 घंटों के दौरान बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा. तापमान औसत से 2 डिग्री अधिक रिकॉर्ड हुआ.
- हिमाचल में गर्मी के बीच राहत की उम्मीद है. देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी पड़ रही है. कई स्थानों पर तापमान नॉर्मल से 7 डिग्री अधिक है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले दो दिन बारिश के आसार है.