उत्तर भारत में मौसम ने ऐसी करवटें ली है, जिसके चलते भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश, आंधी और तूफान (Baarish, Andhi or Toofan) का सिलसिला जारी है. लोगों के लिए खुशी की बात यह है कि, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यह मिजाज बने रहने वाला है. आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक देश के किसी भी इलाके में हीटवेव (heatwave) की चेतावनी जारी नहीं की है.
दिल्ली में मौसम का मिजाज
अगर हम दिल्ली की बात करें, तो मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली व उसके आस-पास सटे इलाकों में आज हल्के बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, दिल्ली में 30 मई यानी कल हल्की बारिश व तेज हवाएं चल सकती हैं.
मानसून की दस्तक
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर देश के किसान भाइयों को बड़ी खुशखबरी दी है. IMD का कहना है कि, 29 मई या फिर 30 मई को मानसून (monsoon) भारत में दस्तक दे सकता है. सूत्रों के मुताबिक, मानसून के आने से पहले ही केरल के कई हिस्सों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मानसून के बाद भी केरल में भारी बारिश का कहर जारी रहेगा. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, केरल के कई हिस्सों में बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है.
देश के इन राज्यों में रहेगा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश की राजधानी में आसमान साफ रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें : भारत के कई हिस्सों में बारिश व आंधी तूफान का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
गाजियाबाद के लोगों को आज गर्मी में थोड़ी राहत और देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री तक रह सकता है. देखा जाए तो आज अहमदाबाद में भी न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.