देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने तय समय से 6 दिन पहले ही दस्तक दे दी है. राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को पहली मौसमी बारिश हुई तो वहीं 1 जून की सामान्य तारीख से 3 दिन पहले 29 मई को मॉनसून ने केरल में दस्तक दी थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा, "8 जुलाई की सामान्य तारीख से 6 दिन पहले शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश में दस्तक दे दी है". पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश ने दस्तक दे दी है.
जबकि देश में शनिवार को बारिश में 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, मौसम विभाग ने जुलाई के महीने के लिए दीर्घावधि औसत (LPA) के 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत पर पूरे देश के लिए औसत वर्षा होने की भविष्यवाणी की है.
मणिपुर में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हुई (Death toll in Manipur rises to 29)
अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में शनिवार को मलबे के नीचे से 8 और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई. 29 में से कम से कम 8 लोग असम के हैं, जिनमें एक सेना का जवान भी शामिल है. तो वहीं 29 जून की रात को तुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में भीषण भूस्खलन के बाद से 34 लोग लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम तलाशी अभियान को प्रभावित कर रहा है.
असम बाढ़ की स्थिति में सुधार (Assam flood situation improves)
असम में आई भीषण बाढ़ की स्थिति में सुधार देखने को मिला है, अधिकारियों ने कहा कि असम में बाढ़ की स्थिति में शनिवार को सुधार हुआ क्योंकि प्रभावित लोगों की संख्या 29.70 लाख से घटकर 22.17 लाख हो गई, जिसमें एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आकड़ा 174 हो गया. करीब 2 सप्ताह से पानी में डूबे कछार जिले के सिलचर कस्बे में भी स्थिति में सुधार देखने को मिला.
यह भी पढ़ें : Monsoon: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पहाड़ों से गिर रहे चट्टान, IMD का अलर्ट जारी
आईएमडी का अगले कुछ दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (IMD predicted monsoon for next few days)
दिल्ली, एनसीआऱ समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में 30 जून से बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए अगले 3 दिनों तक उत्तर भारत में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, गुजरात, कोंकण और गोवा में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना जाहिर की है, तथा 4 -5 जुलाई को मध्य भारत में और 5 -6 जुलाई को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधि में वृद्धि का अनुमान लगाया है.