अगस्त माह समाप्त हो चुका है. मानसून का प्रभाव भी धीरे – धीरे कम होता जा रहा है. इस साल मानसून कई राज्यों में जहां देरी से पहुंचा है. वहीं, कई राज्यों के किसानों को निराश भी किया है. मानसून के वजह से हुई बारिश से जहां अभी भी देश के कई इलाके जलमग्न है. वहीं देश के कई इलाके अभी भी सूखाग्रस्त हैं. अगर बिहार की बात करें तो बिहार में जहां भारी बारिश के वजह से नदिया उफान पर थी और कई इलाके बाढ़ग्रस्त हो गए थे वहीं, इसी राज्य के कुछ इलाके ऐसे भी है जहां पर लोग अभी भी पानी का इंतजार कर रहे है. अगर खेती किसानी की बात करें तो किसान इनदिनों खरीफ की मुख्य फसल धान की खेती कर चुके है और समय – समय पर सिंचाई कर रहे है. गौरतलब है कि धान की फसल में अन्य फसलों के अपेक्षा ज्यादा पानी लगता है. ऐसे में जिन राज्यों में इनदिनों मानसून प्रभावी नहीं है उन राज्यों के लोग अभी भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में बने मानसून सिस्टम
ओडिशा के आतंरिक भागों और उससे सटे छत्तीसगढ़ के हिस्सों में एक निम्न-दवाब क्षेत्र बना हुआ है.
मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और निम्न दवाब क्षेत्र होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. पाकिस्तान के उत्तरी भागों के ऊपर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
निचले स्तर पर एक अप-तटीय ट्रफ रेखा दक्षिणी गुजरात से दक्षिणी कोंकण व गोवा तक बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में मानसून का प्रदर्शन
पिछले 24 घंटों के दौरान, असम के पूर्वी भागों सहित अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कोंकण व गोवा के हिस्सों में मानसून सक्रिय बना रहा. इस दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी पंजाब तथा तमिलनाडु के हिस्सों में सामान्य मानसून की स्थिति देखने को मिली. देश के बाकी हिस्सों में मानसून कमजोर रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान मानसून की संभावित हलचल
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के हिस्सों में मानसून के जोरदार बने रहने की संभावना है.
दक्षिणी ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात, तटीय कर्नाटक और कोंकण व गोवा के हिस्से में मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम, असम, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मानसून सामान्य देखी जा सकती है.