IMD Weather Alert: दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में मौसम का रुख तेजी से बदल रहा है. कहीं जगहों पर बीते कल यानी की बुधवार के दिन बारिश हुई तो कई जगहों पर तेज हवाएं चली. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि भारत के कई हिस्सों में 4 मई तक मौसम की स्थिति खराब बने रहने की संभावना है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर तक आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश के रतलाम, नीमच-मंदसौर और गुजरात के कई जिलों में लू का कहर जारी है. अनुमान है कि 4 मई तक इन इलाकों में भीषण गर्मी का सिलसिला बना रहेगा. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं....
दिल्ली-NCR में 4 मई तक बारिश की चेतावनी
दिल्ली-NCR में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिए है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. अब कई क्षेत्र में प्री-मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से दिल्लीवालों को चिलमिलाती गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD ) ने दिल्ली गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद में 1 मई से 4 मई तक तेज हवा और भारी बारिश होने की आशंका जताई है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे कि तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. मौसम की इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
दिल्ली-एनसीआर में तापमान का पूर्वानुमान
दिल्लीवासियों को आखिरकार मई महीने में चिलमिलाती गर्मी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 2 से 4 मई तक न्यूनतम तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अधिकतम तापमान सामान्य से 01-03°C नीचे रहने की संभावना है. जोकि दिल्ली में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है.
इन राज्यों में आंधी की चेतावनी
मौसम विभाग पूर्व के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, Puducherry और कराईकल, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. IMD के अनुसार, 2 से 4 मई तक धूल भरी आंधी, बिजली के साथ और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
लेखक: रवीना सिंह