Weather Update: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा अगले 2-3 दिनों तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
IMD का कहना है कि 1 जुलाई, 2024 तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल देशभर में कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं...
इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में, 28 जून और 01 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना छिटपुट बारिश हो सकती है. आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में भी हल्की से भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान में भारी वर्षा होने की संभावना है.
यूपी में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट अगले 2 दिनों तक जारी किया गया है. अनुमान है कि यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी आज से शुरू हो सकती है. वही, उत्तर प्रदेश में बीते कल शुक्रवार के दिन हुई बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर लोगों की मौत की खबर सामने आई है.