राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के बाद शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई है. इसके अलावा, धूलभरी आंधियां चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन गर्म हवा चलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Updates) सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में चली धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम की यह राहत दिल्ली में आज यानी शनिवार को भी बरकरार रहेगी. आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी रहेगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश सहित पश्चिमी हिमालय पर बारिश की गतिविधियां काफी बढ़ जाएंगी तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश और गरज के साथ धूल भरी आंधी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हो सकती है. नॉर्थ ईस्ट इंडिया पर अब बारिश की गतिविधियां और अधिक बढ़ेंगी.
केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश की गतिविधियाँ हो सकती हैं. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.