देश में मौसम का मिजाज लगातार तेजी से बदल रहा है. विगत कई दिनों से मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट भी दिया जा रहा है. हालांकि, दिल्ली के लिए बीते दिन बारिश का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ. मौसम विभाग की तरफ से आज फिर उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है. खबरों के मुताबिक, गरज के साथ हल्की बारिश यहां पर हो सकती है.
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में बिहार के उत्तर पश्चिम जिलों में आंधी-तूफान की आशंका है. इसमें 11 जिले प्रभावित होंगे जबकि 6 जिलों में बारिश की संभावना है. पटना में सोमवार को बादल छाए रहेंगे. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर है. असम के दक्षिणी भागों के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तरी केरल से उत्तरी कर्नाटक तक एक ट्रफ बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का अनुमान है. पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी हल्की वर्षा या बूँदाबाँदी का अनुमान है. अगले 2 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं.
केरल और दक्षिणी तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. देश के उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में दिन और रात के तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.