भारत में इस साल की शुरुआत के साथ ही मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है. पहले जहां साल की शुरुआत के साथ ही बेमौसम बारिश ने आम जनता को परेशान करने के साथ ही फसलों को बर्बाद कर किसानों को भी परेशान कर दिया था तो वहीं अब मई महीने की शुरुआत मानसून (Monsoon 2023) जैसी बारिश के साथ हुई है. हालांकि इस बारिश ने दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. लेकिन इस बीच कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी
देशभर में आज 2 मई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है.
इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, में बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार जताए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Updates: देशभर में बारिश का अलर्ट, 5 दिन तक जानें कहां होगी बारिश
अगर बात पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के मौसम की करें तो यहां आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में आज 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं बारिश, बिजली और ओला गिरने की संभावना हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल समेत जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है.
राजस्थान के कई हिस्सों में भी आज बारिश की संभावना है.
हीटवेव को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में 5 मई तक हीटवेव चलने की कोई संभावना नहीं है.
यानी की लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक भी चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. हालांकि इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.