देशभर के विभिन्न राज्यों में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही दक्षिण राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. इसके अलावा उत्तरी पंजाब, दक्षिणी ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड और भी अधिक बढ़ने की संभावना है.
वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा देखी गई. ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज के मौसम की स्थिति के बारे में विस्तार से जानते हैं-
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में अलग-अलग हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 45 किमी प्रति घंटे तक की तेज अपतटीय हवाएं चलने सकती है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश संभव है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 18, 21 और 22 दिसंबर तक पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. असम, मेघालय और त्रिपुरा में सुबह और शाम के घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, 20 दिसंबर के दिन के बाद से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.