मार्च महीने की शुरुआत होते ही मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जहां हल्की बारिश देखने को मिली तो वहीं आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्का कोहरा नजर आया. वहीं इस बीच खबर है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब हाल ही में बना एक नया चक्रवात भी बिहार तक पहुंच गया है, जिसका असर उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में देखने को मिलेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो यहां बीते दिनों यानी कि होली के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है. क्योंकि 8 मार्च, होली की शाम यहां के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. यहां गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया. कई इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली. आज शुक्रवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्का कोहरा और बादल नजर आया. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो इस वीकेंड यहां का तापमान बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. फिर इसके बाद एक बार फिर से मौसम बदलेगा और 14- 15 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश का मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम में मामूली बदलाव नजर आ रहा है. यहां भी बुधवार, होली के दिन हल्की बारिश देखने को मिली. इसके बाद यहां के तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान मौसम ऐसा ही बना रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके बाद यहां के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
जानें बाकि राज्यों के मौसम का हाल
बिहार के 11 जिलों में आज बारिश की संभावना है. इसमें छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी और औरंगाबाद सहित 11 जिलों के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 9 से 13 मार्च तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
उत्तराखंड में भी कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
ये भी पढ़ेंः होली के दिन बारिश के बाद देश के कई राज्यों में बदला मौसम, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
इसके साथ ही गोवा, तटीय कर्नाटक और कोंकण के कई इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यहां का तापमान बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे यहां पर हीट वेव यानी लू जैसे हालात पैदा हो गए हैं.