देश में इन दिनों लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां फरवरी महीने में मौसम के विपरित गर्माहट महसूस की गई, वहीं मार्च में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. बारिश के चलते कहीं न कहीं दिल्ली और मध्य भारत के लोगों को राहत तो जरूर मिली है मगर वहीं देश में कई जगह किसानों की फसलें भी बर्बाद हुई हैं. मौसम को देखते हुए IMD ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में बदला मौसम
राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. बुधवार शाम मौसम ने अचानक आंधी और बारिश के साथ करवट ली, बौछारें राजधानी के कई हिस्सों में देखने को मिलीं. मौसम में अचानक बदलाव के कारण दिल्ली में लैंड होने वाली कई फ्लाइटें आसमान में ही चक्कर काटती रहीं, जिसके बाद 9 फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. तो वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी राजधानी दिल्ली के अधिकर हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना जाहिर की है. साथ ही आज राजधानी में दिनभर बादल छाए रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
मौसम में बदलाव के कारण उत्तर प्रदेश के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसमें पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज दोपहर या शाम के वक्त तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की गई हैं तो वहीं 31 मार्च को राज्य के लिए आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 31 मार्च और 1 अप्रैल लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मौसम का नया दौर होगा शुरू, इन शहरों में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी
इन राज्यों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज से लेकर शनिवार (30 मार्च से 1 अप्रैल तक) देश के पूर्वोत्तर, उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ, झारखंड और ओडिशा में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है.
इसके साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 से 6 अप्रैल के दौरान बारिश के साथ बिजली गरजने की संभावना जाहिर की गई है.