राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हो रही मध्यम से भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है. हालांकि, इस दौरान कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने लोगों के समक्ष खासी समस्याएं खड़ी कर दी है. बहरहाल, दिल्ली में देर रात हुई बारिश से मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है.
इसके अलावा, आने वाले 24 घंटों में यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश होगी और 7 सितम्बर तक कुछ जिलों में भारी बारिश, तो कुछ में मध्यम बारिश और कुछ में हल्की बारिश की संभावना है.
वहीं आज आंधी तूफान के साथ हरियाणा के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून ट्रफ कांडला, अहमदाबाद, सागर, डाल्टनगंज, मालदा से होते हुए पूर्व की ओर मणिपुर की ओर जा रही है. सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है, 24 घंटे के बाद यह कमजोर हो जाएगा. एक ट्रफ रेखा सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से राजस्थान होते हुए हरियाणा तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
विदर्भ, कोंकण और गोवा और कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ओडिशा और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.