देशभर में मानसून की बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. जिससे कई राज्यों में उमस भरी गर्मी से राहत की सांस मिली है. वहीं इस दौरान देश के किसान भाइयों के लिए भी यह समय उपयुक्त है. दरअसल जिन फसलों में पानी की अधिक मात्रा लगती है.
उन फसल को किसान अपने खेत में लगा रहे हैं, जिसके चलते किसानों के चेहरों पर खुशी को साफ देखा जा सकता है. तो आइए जानते हैं आज आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज के मौसम का हाल (Today's weather condition in Delhi)
दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. आज सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश से लोगों को एक बार फिर से उमस से कुछ हद तक राहत देखने के मिल सकती है. देखा जाए तो कुछ स्थानों पर दिल्ली में सुबह से बूदां-बांदी शुरू हो गई है. हल्की बारिश होने के कारण दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना हो गया है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
अगले 24 घंटे में मौसम की गतिविधि (Weather activity in next 24 hours)
मौसम विभाग के मुताबकि, अगले 24 घंटे के दौरान तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD ने यह भी कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान तेलंगाना, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 8 से 10 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में और 8 और 9 अगस्त 2022 को ओडिशा में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.
ये भी पढ़ें : देशभर में छाया रहेगा मानसून, जानें कहां होगी भारी बरसात
झारखंड में आंधी-तूफान और बारिश (Thunderstorm and rain in Jharkhand)
मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है कि 10 अगस्त तक झारखंड में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. आज भी झारखंड में हल्की बारिश व पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है.