दिल्ली में मानसून के सीजन में भी उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर समारोह को लेकर खूब तैयारियां चल रही है. वही 15 अगस्त को धूप होगी या बारिश होगी. इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा कई बार हुआ है जब 15 अगस्त को बारिश हो चुकी है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में खूब पतंगे उड़ाई जाती है. 15 अगस्त के मौसम को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता बनी रहती है. वही मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 दिन का पूर्वानुमान जारी किया है.
15 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम
IMD मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के मौसम को लेकर पुर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त को सामान्यता बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं शाम में हल्की बारिश की संभावना हो सकती है. वही सोमवार को अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 15 अगस्त को भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
रविवार को मिला-जुला था मौसम
इससे पहले रविवार को दिल्ली में मौसम मिला जुला था. शहर में दिन के समय तेज सतही हवाएं चलीं. कई इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए रहे थे. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD ने रविवार के लिए हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.