उत्तर भारतीय राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. आज कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
राजधानी का मौसम
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज आसमान साफ़ रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में 9 अप्रैल को बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
यूपी के मौसम का हाल
आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ़ रहने की आशा है. आने वाले दिनों में भी मौसम के साफ़ बने रहने की उम्मीद है. दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाक़े ग़ाज़ियाबाद की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है.
राजस्थान का हाल भी जानें
सूबे में आए दिन मौसम करवट ले रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल से प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में चक्रवात भी बन रहा है जिसका असर शनिवार को देखने को मिल सकता है. मौसम का पूर्व अनुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेट (skymet) के मानें तो दक्षिण और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाक़े, असम व अरुणांचल के कुछ क्षेत्रों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः IMD Rain Alert: इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, यहां गर्मी ढाएगी कहर
तेलंगाना में एक-दो जगहों पर भारी बारिश तो ज़्यादातर इलाक़ों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. तेलंगाना के साथ ही महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. बात ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल की करें तो यहां हल्की बारिश हो सकती है.