अगर आज की मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है. ज्यादातर हिस्सों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार है जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार है. अगर हम देश में मौसमी सिस्टम की बात करें तो तटीय ओडिशा के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.साथ ही मानसून की रेखा भी राजस्थान से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. साथ ही गुजरात के पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र काफी सक्रिय होता है.अगर पश्चिम भारत की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर ट्रफ उत्तरी कोंकण और गोवा से केरल के तटीय भागों तक दिखाई दे रही है. हालांकि पिछले 24 घंटों में यह काफी कमजोर हुई है. पूर्वोत्तर भारत में असम के पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटो में यह रहा मौसम
अगर हम पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो इस दौरान कोंकण गोवा क्षेत्र और दक्षिणी गुजरात में सबसे अधिक बारिश देखने को मिलती है. बाकी हिस्सों में जैसे कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, तटीय ओडिशा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और यहां तक कि असम में भी हल्की मध्यम बारिश से भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वोत्तर भारत में, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है.
अगले 24 घंटों में अनुमान
देश में अगले 24 घंटों में मौसम की बात करें तो दक्षिणी छत्तीसगढ़ी, विदर्भ, तटीय ओडिशा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ भागों, दक्षिणी गोवा और कोंकण में, उत्तरी केरल के भागों और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई रहती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा के बाकी हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, उप हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. देश के बाकी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ भारी बारिश होने के आसार है.